मां बगलामुखी के तेज से दसों दिशाएं प्रकाशित: सत्य साधक गुरुजी
देहरादून। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने मां बगलामुखी (पीतांबरी माई) की महिमा का बखान करते हुए कहा कि माता बगलामुखी 10 महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या है, इन्हें माता पीतांबरा भी कहते हैं। यह स्तंभन की देवी है। संपूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वह इन्हीं की वजह से है।
गुरु जी ने बताया यजुर्वेद की काठक संहिता के अनुसार मां बगलामुखी दसों दिशाओं को प्रकाशित करने वाली , सुंदर स्वरूप धारिणी और जगत की ईश्वरी है।
सत्य साधक गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी की महिमा इतनी अपरंपार है कि कोई भी शब्द उसका संपूर्ण वर्णन नहीं कर सकता। जब भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो वह अपने कृपा-संग से उसके जीवन के समस्त दुख और कष्ट हर लेती हैं।
गुरु जी ने कहा माता की आराधना मनोवांछित फल प्रदान करती है और इसकी आवृत्तियां महान से महान संकटों को दूर करती हैं। मां की आराधना से रोग, शोक, संताप और भय से मुक्ति मिलती है ,शिक्षा क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मां पीतांबरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी पीतांबरी माई की उपासना से शत्रु और विरोधी दोनों नियंत्रित होते हैं। मां की पूजा को शत्रुओं पर विजय पाने के लिए काफी शुभ माना गया है। मां बगलामुखी की पूजा से नकारात्मक प्रभाव बेअसर होते हैं, यही नहीं इनकी पूजा से भय का भी नाश होता है। मां के उपासक उनकी कृपा से रोग मुक्त होते हैं। ग्रहों में न्याय देवता शनी भी माता की उपासना से प्रसन्न होकर नियंत्रित हो जाते हैं। माता अपने भक्तों को अभय दान देती हैं और सभी रोगों से दूर भी रखती हैं।
गुरु जी ने बताया आदिकाल से ही मां बगलामुखी की साधना शत्रुनाश, वाकसिद्धि, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय, मारण, मोहन, स्तम्भन और उच्चाटन जैसे कार्यों के लिए की जाती रही है। इनकी कृपा से साधक का जीवन हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है। माँ रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजती हैं और रत्नमय रथ पर आरूढ़ हो शत्रुओं का नाश करती हैं। इनकी सर्वाधिक आराधना रानीतिज्ञ चुनाव जीतने और अपने शत्रुओं को परास्त करने में ससंकल्प अनुष्टान रूप में करवाकर अपनी संकल्प सिद्धि करते हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


