हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण

Haldwani News- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज सभागार, हल्द्वानी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनामिका के नेतृत्व में दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रथम पाली में 1047 पीठासीन अधिकारी प्रथम एवं पीठासीन अधिकारी द्वितीय तथा द्वितीय पाली में 27 जोनल मजिस्ट्रेट, 77 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 36 रिज़र्व मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
अपने संबोधन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, अनामिका, ने प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्य में तटस्थता, पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का पूर्ण पालन करें और निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में कोई गलती या कोताही क्षम्य नहीं है, इसलिए निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी/कार्मिक अपने योगदान को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अंजाम दें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर, एच.बी. चंद, ने सभी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया कि मतदाताओं को अलग-अलग मतपत्रों की पहचान कराने तथा मतपत्रों की गणना की सुविधा के लिए मतपत्र अलग-अलग रंगों में रहेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद मतपत्र, प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्रों के रंगों का आवंटन आयोग द्वारा किया गया है, जिससे मतदाताओं को सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस की कार्यवाही, बैलेट बॉक्स का संचालन, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं, आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई तथा मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मतदान के दिवस यदि कोई भी शंका हो, तो उसका समाधान किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर द्वारा बारीकी से मतदान दिवस के संबंध में विस्तार से बताया गया और शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें