चंपावत: अमोडी–छतकोट–सिप्टी–ललुवापानी मार्ग से यातायात सुचारु

Champawat News- जनपद चंपावत में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (स्वाला) बार-बार मलबा गिरने से बाधित हो रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अमोडी – छतकोट – सिप्टी – ललुवापानी – चंपावत वैकल्पिक मार्ग को पूर्णतः सुचारु बनाए रखा है।
अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैकल्पिक मार्ग हर स्थिति में खुला और सुरक्षित रहे, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की स्थिति में भी यातायात वैकल्पिक मार्गों से पूरी तरह संचालित है। अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और केवल सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।
अपर जिलाधिकारी ने अमोडी – छतकोट – सिप्टी – ललुवापानी मार्ग और स्वाला का किया निरीक्षण
भारी बारिश के बीच प्रशासन अलर्ट: अपर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार, जनपद में निर्बाध यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा ने रविवार को अमोडी – छतकोट – सिप्टी – ललुवापानी – चंपावत मार्ग का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने स्वाला पहुंचकर वहां की स्थिति का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कल देर शाम भारी वर्षा एवं पहाड़ी से लगातार गिरते मलबे के बीच स्वाला में यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था, किंतु पुनः तेज वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 अवरुद्ध हो गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण सुरक्षा एवं सतर्कता बरतते हुए राजमार्ग को शीघ्र सुचारु करें। साथ ही उन्होंने वैकल्पिक मार्गों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मार्ग हर स्थिति में खुला रहे।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की दशा में वैकल्पिक मार्गों को सुचारु रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि यातायात व्यवस्था निर्बाध रहे और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें