Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 27 अगस्त , भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (27.08.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम। उत्तराखंड में मानसूनी बरसात का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई सबसे अधिक कालसी में 65.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार 27 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश यलो अलर्ट जारी है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 27 अगस्त बुधवार को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी-बारिश की संभावना है। इन जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा , गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , नैनीताल जिले भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा प्रदेश के सभी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है।
31 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 31 अगस्त तक मानसून की एक्टिविटी बरकरार रहेगी। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें