Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही पड़ी भारी , वीडियो सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम विकास अधिकारी समेत तीन कर्मचारियों को किया गया निलंबित
Phori Garhwal News- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक ग्राम विकास अधिकारी और दो कर्मचारी शामिल हैं।
पंचायत चुनाव और ब्लाक संबंधी कार्यों में लापरवाही के आरोप में थलीसैंण में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) उमेश कोठारी को जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर ने निलंबित करते हुए डीडीओ दफ्तर से अटैच किया है। आरोप है कि वे अपने कार्यक्षेत्र से लगातार नदारद रहते हैं। साथ ही खंड विकास अधिकारी थलीसैंण को मामले में आरोपपत्र देने का निर्देश दिया गया है।
दूसरी ओर, 17 जुलाई को पौड़ी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में फॉरेस्ट विभाग के डाकिया अनिल कुमार मैठाणी नशे की हालत में पहुंचे थे। वहीं, नैनीडांडा के दिगोली प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षक आनन्द सिंह रावत भी प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर नशे में बेसुध मिले थे। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दोनों को निलंबित कर दिया है। दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई भी होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें