Uttarakhand: पहाड़ की इन दो बेटियों का नेशनल कबड्डी टीम में हुआ चयन

दोनों खिलाड़ी 18वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए खेलेंगी
Bageshwar News- उत्तराखंड की बेटियां खेल क्षेत्र में भी देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर की दो महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन, हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी 18वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए खेलेंगी जो 11 अप्रैल से हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित की जा रही है। चयनित खिलाड़ियों में गरुड़ ब्लॉक के पुरड़ा गांव की प्रियंका थायत और कपकोट ब्लॉक के सोराग गांव की भावना दानू शामिल हैं। इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ जिले बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
टीम में बागेश्वर जिले से ही कोच गौरव उपाध्याय और टीम मैनेजर निशा खेतवाल को भी जिम्मेदारी दी गई है, जिससे जिले का प्रतिनिधित्व और भी मजबूत हो गया है।
इस उपलब्धि पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी किरण परिहार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष दिनेश मेहता और सचिव गणेश धपोला सहित कई जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
खेल जगत से जुड़ी इस सफलता ने जिले की अन्य प्रतिभाओं को भी प्रेरणा दी है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम और ऊंचा करेंगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें