हल्द्वानी- जिले के इन तीन फारेस्ट गांवों को राजस्व गांव बनाने की संस्तुति
हल्द्वानी – रामनगर परगने के लेटी, चोपडा एवं रामपुर फारेस्ट गांव को राजस्व गांव में सम्मलित किये जाने हेतु समिति द्वारा संस्तुति शासन को भेजी गई।
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला स्तरीय समिति की जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक हुई। परगना समिति द्वारा सभी प्राप्त दावों का जांच एंव परीक्षण कर जिला स्तर कमेटी को प्रेषित की गई थी। जिसे जिला स्तरीय समिति द्वारा अपनी संस्तुति के साथ राजस्व गांव बनाने हेतु शासन को प्रेषित की गई।
समिति द्वारा अवगत कराया कि लेटी गांव का क्षेत्रफल 19.42 हेक्टेयर है तथा इस गांव में 110 परिवार निवास करते है इसी तरह चोपडा गांव का क्षेत्रफल 21.35 हेेक्टेयर है तथा 130 परिवार निवास करते है एवं रामपुर गावं का क्षेत्रफल 27.82 हेक्टयर व 135 परिवार निवास करते है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर चन्द्रशेखर जोशी,बीएस साही, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ,उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल,जिला पंचायत सदस्य दीप चन्द्र, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 चांद आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें