राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में होगी भव्य पदयात्रा — सीडीओ अनामिका
हल्द्वानी। नगर निगम सभा कक्ष हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को हल्द्वानी नगर में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से प्रारंभ होकर तिकोनिया–ठंडी सड़क–हाइडिल गेट तक जाएगी तथा पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न होगी।
सीडीओ अनामिका ने पदयात्रा की तैयारियों और आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश को सशक्त रूप से प्रसारित करेगा।
इस अवसर पर महापौर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट द्वारा भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाली पद यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी,युवा भारत नैनीताल से उप निदेशक डोल्वी तेवतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



