उत्तराखंड- (हादसा) पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

- एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव मलबे से निकाला
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने के चलते राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया जाता है कि घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, उक्त बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक बाइक चालक की शिनाख्त जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी सिरोली भटौली के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह , हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह गुसाईं , सीटी हर्ष लाल, दीपक कुमार ,प्रदीप बिष्ट ,धर्मेंद्र प्रसाद ,राजेंद्र सैलानी ,पीएम कमल सिंह, यूडीआर भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें