उत्तराखंड – ट्रेन की टक्कर से हाथी की दर्दनाक मौत
Nainital News: खबर नैनीताल जिले के रामनगर से है। जहां तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में रेल से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों के अनुसार हाथी रात के समय ट्रेन से टकराया था। फिलहाल हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामनगर के आमपोखरा रेंज के 64 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन के समीप एक हाथी का शव मिला। सूचना के बाद आनन-फानन में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मृत नर हाथी की उम्र 25 वर्ष के करीब है। हाथी के शव पर रेल से टकराने के निशान मिले हैं।
तराई पश्चिमी वन विभाग के एसडीओ प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि बुधवार रात के समय किसी रेल से हाथी टकरा गया। हाथी पटरी से 50 मीटर की दूरी पर गिरा पड़ा मिला। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें