हल्द्वानी- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों को मिलेगा अब 25 लाख रूपये ऋण
हल्द्वानी- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक एवं उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के साथ एमओयू हुआ है, जिसके तहत अब प्रत्येक शिक्षक जो उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन का सदस्य होगा उसको 25 लाख रूपये का ऋण उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बिना किसी औपचारिकता के सीधे उनके खाते में ट्रासपर करेगा, इस बाबत आज क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी उत्तराखंड प्रकाशन परिषद नैनीताल रोड हल्द्वानी में महिपाल सिंह डसीला क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार द्वारा एमओयू में हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू में क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला , नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के हस्ताक्षर हैं।
जिसके तहत उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन का प्रत्येक सदस्य किसी भी समय 25,00,000( पच्चीस लाख रूपये मात्र) उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से ले सकता है ,इसमें शिक्षक का वेतन का खाता भी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में होना अनिवार्य है तथा शिक्षक को संगठन की सदस्यता का प्रमाण पत्र लेकर जमा करना होगा, सदस्यता प्रमाण पत्र उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जनपद एवं ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा निर्गत मान्य होगा।
एमओयू में साइन करने के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, वरिष्ठ प्रबंधक ऋण तारा सिंह ढोडियाल, प्रबंधक ऋण अजय टोलिया, वरिष्ठ प्रबंधक टी० आर० टम्टा , प्रबंधक ऋण कुमारी तरुणा सक्सेना एवं उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें