नैनीताल – मल्लीताल में यहां लगी भीषण आग , कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे पाया काबू. Video

जिला प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस,फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
नैनीताल। Fire News Nainital: बुधवार देर रात मल्लीताल नैनीताल के मोहनको चौक स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 10:04 बजे घटी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में एक महिला की मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र हरकत में आया और फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और कोतवाल मल्लीताल हेम चंद्र पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कराई।
पुराने लकड़ी के मकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे रेस्क्यू टीमों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आगजनी घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र में हुई थी, लिहाजा खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने तुरंत अतिरिक्त सहायता मंगाने के निर्देश दिए। इसके तहत हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से अग्निशमन वाहन व पानी के टैंकर बुलाए गए। सेना और वायुसेना की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
स्थानीय नागरिकों, राजस्व टीम, पुलिस, फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यूपीसीएल व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से लगभग रात 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला की मौत हुई है। हालांकि पूरी तरह धुआं समाप्त होने के बाद एनडीआरएफ की मदद से विस्तृत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
घटना स्थल पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य और पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल भी मौजूद रहीं।
इतिहासविद् की बहन की जिंदा जलकर मौत
हादसे में इतिहासविद् प्रो. अजय रावत की 85 वर्षीय बहन शांता बिष्ट की जिंदा जलकर मौत हो गई। रेस्क्यू को पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा। प्रशासन ने आनन फानन में लाश को अस्पताल पहुंचाया।
भवन में इतिहासविद् प्रो. अजय रावत की बहनें कर्णप्रिया रावत और शांता बिष्ट का निवास था। कर्णप्रिया का कोरोना काल में निधन हो गया था। शांता बिष्ट अपने पुत्र निखिल के साथ रहती थीं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें