चंपावत – शारदा घाट सहित जिले के चार स्थानों में गंगा आरती का हुआ भव्य शुभारंभ , video

Champawat News: जिले के चार स्थानों में शनिवार को गंगा आरती का शुभारंभ हुआ।
टनकपुर के बूम घाट पर शारदा नदी में गंगा आरती का शुभांरभ जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा किया गया इस अवसर पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों जो ऋषिकेश से गंगा आरती प्रशिक्षण लेकर आए हैं उनके द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक बेहतर शुभ अवसर है, जिस प्रकार हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगा आरती होती है उसी तर्ज पर शारदा घाट बूम घाट में भी गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, यह इस क्षेत्र के लिए एक शुभ कार्य है,उन्होंने सभी से अपील की कि वह नियमित रूप से इस गंगा आरती में शामिल हों।
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन कर मां गंगा से सुख शांति व विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किसन तिवारी, पंडित मोहन पाण्डेय, भुवन पाण्डेय, सुरेश तिवारी, रवि पाण्डेय ,नित्यानंद भट्ट, दिनेश भट्ट, विशन भट्ट ,ग्राम प्रधान उचोलिगोठ बिमला देवी, विशन सिंह महर के साथ ही उपजिलाधिकारी आकाश जोशी आदि व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा परिसर में एक पौधा रुद्राक्ष का भी रोपित किया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें