Uttarakhand : ऋषिकेश के पशुलोक बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF टीम ने बाहर निकाला

ऋषिकेश। SDRF डीप डाइविंग टीम को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक पुरुष का शव दिखाई दिया। टीम ने शव को को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक दिनाँक 06 अक्टूबर 2022 को SDRF डीप डाइविंग टीम को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक पुरुष का शव दिखाई दिया।।
SDRF टीम के जवानों द्वारा बैराज में नीचे उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप से बाँधा जिसके उपरांत SDRF टीम के अन्य सदस्यों द्वारा शव को ऊपर खींच लिया गया।
SDRF टीम द्वारा शव को बाहर निकालने के उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपर्द किया।
उक्त शव 06 से 08 दिन पुराना व उम्र 30-35 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त हेतु संबंधित द्वारा सभी थानों को अवगत करा दिया गया है।
रेस्क्यू टीम:-
- का0 किशोर कुमार
- का0 अनिल,
- का0 मनमोहन
- का0 रविन्द्र
- पैरा0 मे0 अमित कुमार

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें