हल्द्वानी- गौला पुल से कूदी युवती का शव यहां से बरामद , तफ्तीश में जुटी पुलिस
- पिछले 6 दिन से युवती की तलाश में जुटी थी पुलिस
हल्द्वानी। पुलिस ने काठगोदाम गौला पुल से कूदी युवती का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की दोपहर एक युवती काठगोदाम गौला पुल के समीप नदी में कूद गई थी। उसे कूदता देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगातार गौला नदी में युवती की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को आज युवती का शव शीशमहल के समीप गौला नदी से बरामद हुआ।
जिसकी पहचान हर्षिता पुत्री हरीश निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह सिडकुल में कार्यरत थी और चार दिन पूर्व परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस युवती का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को आज एक युवती का शव शीशमहल गेट के निकट मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले हरीश को दी। जिस पर हरीश ने बताया कि वह उसकी पुत्री हर्षिता है।
पुलिस घटना के बारे में मृतका के परिजनों से जानकारी जुटा रही है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मृतका की मां ने हल्द्वानी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मां ने गुमशुदगी में कहा था कि 22 अक्टूबर को मृतका घर से नाराज होकर चली गई है। उन्होंने बताया शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें