चंपावत- डीएम ने टनकपुर और बनबसा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा

चंपावत। जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विगत 2 दिनों में मूसलाधार बारिश से टनकपुर एवं बनबसा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, संबंधित विभागीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों के साथ जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शारदा घाट मे मूसलाधार वर्षा के चलते उफान पर आई शारदा नदी से हुए नुकसान का आकलन करते हुए सिंचाई विभाग एवं पालिका प्रशासन को सभी व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम सभा आम बाग में ककराली गेट से आम बाग को आ रहे पानी से ग्रामीणों को हुवे फसलों के नुकसान तथा आवासीय भवनों के नुकसान का आकलन अधिकारियों के साथ कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने टनकपुर, शारदा घाट, आमबाग, छीनीगोठ क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहा हुए नुकसान को देखा। जिलाधिकारी ने टनकपुर बैराज का भी निरीक्षण कर जल स्तर की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आमबाग तथा छीनीगोठ में सड़को के किनारे के पेड़ो का सड़क की ओर झुकाव होने पर सुरक्षाबकी दृष्टि से वन विभाग को शीघ्र ही लोपिंग करने के निर्देश दिए। टनकपुर के बाद जिलाधिकारी बनबसा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें