रुद्रप्रयाग: भारी बारिश से उत्पन्न आपदा में प्रशासन ने दिखाई तत्परता, राहत कार्य तेजी से जारी

Rudraprayag News- जनपद रुद्रप्रयाग में बीती रात हुई भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलभराव, मलबा आने और भू-स्खलन जैसी स्थितियाँ बनीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने त्वरित और संगठित प्रतिक्रिया दी, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों को तत्काल गति मिल सकी।
बिजयनगर क्षेत्र में सड़क पर जलभराव के कारण कुछ घरों में पानी घुस गया, जबकि ग्राम सभा रुमसी में भारी बारिश के कारण आए मलबे से कुछ आवासीय भवन आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। ग्राम सभा चमेली के बगड़धार तोक में दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं सौड़ी गदेरे क्षेत्र में भूमि कटाव से कुछ अन्य घरों पर खतरा मंडरा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की चार से अधिक टीमें तत्काल मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने स्थिति का जायज़ा लेकर राहत कार्यों में तेजी से जुटना शुरू किया। तहसील प्रशासन की टीमें भी सक्रिय रूप से क्षति का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा प्रबंधन टीमों के साथ सिंचाई विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी (मौके) पर मौजूद हैं और राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
जिला प्रशासन की अपील
जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष अथवा तहसील प्रशासन से तत्काल संपर्क करें। प्रशासन आपकी सुरक्षा और सहयोग के लिए सतत रूप से सक्रिय है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें