देहरादून- सोंग नदी के टापू पर फंसे लोगों का एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू , video

Dehradun News: मानसून के सीजन में उत्तराखंड एसडीआरएफ संवेदनशील स्थानों में तैनात हैं। देहरादून- छिद्दरवाला में सोंग नदी के टापू पर फंसे लोगों के लिए देवदूत बने एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
बुधवार को आपदा नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि अतिवृष्टि से छिद्दरवाला में सोंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण 02 लोग नदी पर बने टापू में फंस गए हैं।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर राफ्ट की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सकुशल राफ्ट में बैठाकर नदी के पार लाया गया।
SDRF टीम ने बिना समय गंवाए राफ्ट की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सकुशल राफ्ट में बैठाकर नदी के पार लाया गया।
रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान विक्की पुत्र श्री चंद्रवीर सिंह, उम्र 38, छिदरवाला. राजेश पुत्र बलेश्वर उम्र 28 छिदरवाला के रूप में हुई रेस्क्यू करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान, मुख्य आरक्षी दरमान सिंह, अर्जुन सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह, नितेश खेतवाल, संदीप सिंह, पेरामेडिक्स अमित कुमार, चालक राहुल, आदि थे।
*

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें