चंपावत: राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड बाराकोट में पशु प्रदर्शनी का सफल आयोजन

Champawat News- राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 1 नवम्बर 2026 को जनपद चम्पावत के विकासखंड बाराकोट के ग्राम रेगडु में एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दयारतोली एवं आगर द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दरबान सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख बाराकोट, तथा हरगोबिंद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आगर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पशु प्रदर्शनी में क्षेत्र के 70 पशुपालकों ने अपने लगभग 110 पशुओं के साथ उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में गाय, बछिया, बैल एवं अन्य श्रेणियों में श्रेष्ठ पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त चैंपियन पुरस्कार चंचल सिंह पुत्र केदार सिंह की भैंस को प्रदान किया गया, जिसे निर्णायक मंडल ने सर्वोत्तम श्रेणी का घोषित किया।
कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, डॉ. टी.पी. यादव, डॉ. जे.पी. यादव, डॉ. राहुल जोशी, डॉ. सुशोभित सिंह, डॉ. जतिन, हिमांशु जोशी, अनिल वर्मा, जयंत गोस्वामी सहित पशुपालन विभाग का समस्त कार्मिक दल उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण एवं वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


