हल्द्वानी – गौला नदी में डूबने से छात्र की मौत
चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था भुवन
Haldwani news : दोस्तों के साथ अमृतपुर गौला नदी में नहाने गए होटल मैनेजमेंट के छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र लालकुआं का रहने वाला है घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इंदिरानगर द्वितीय गब्दा निवासी देवकीनंदन भट्ट के 19 वर्षीय पुत्र भुवन भट्ट उर्फ बंटी अपने पड़ोस के चार दोस्तों के साथ स्कूटी से रानीबाग भीमताल स्थित गौला नदी के अमृतपुर में नहाने गए । चारों मित्र नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान भुवन भट्ट तैरता हुआ 100 मीटर आगे निकल गया और गहराई का अंदाजा ना होने से डूब गया। जब तक उसके मित्र उसे ढूंढते हुए गहरे पानी तक पहुंचे तो वह पूरी तरह पानी में डूब चुका था। दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकाला और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है। जैसे ही मृतक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के मुताबिक भुवन भट्ट ने कुछ दिन पहले एचएम कर लिया था और वह घर आया हुआ था। आज सुबह दोस्तों के साथ अमृतपुर नहाने गया और हादसे का शिकार हो गया। भुवन की मौत से उसके माता-पिता और बड़े भाई बबलू का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें