दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक , 17 सितंबर को अगली सुनवाई- Nainital News
नैनीताल हाईकोर्ट ने की दायर याचिका पर सुनवाई
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दुष्कर्म आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की गिरफ्तारी पर रोक व एफआईआर को निरस्त करने के मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने 17 सितंबर मंगलवार तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है तथा इसके साथ ही उन्हें जांच में पुलिस का सहयोग करने को कहा है।
कोर्ट ने केस में शामिल किसी गवाह को डराने, धमकाने या उन्हें प्रभावित न करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं वहीं मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तिथि नियत की गई है। मामले के अनुसार नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक विधवा महिला ने परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाया था वहीं नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था।
जिसके बाद आरोपी मुकेश सिंह बोरा पर लालकुआं थाने में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट का नोटिस जारी कर दिया है वहीं बोरा की सम्पति को कुर्क करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उनके खिलाफ लगाई गए 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं को खत्म करने व गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है ,जिसपर आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें