हल्द्वानी: शहर के इस अस्पताल में मानवता शर्मसार , पीड़ित के लिए फरिश्ता बने SSP नैनीताल डा. मंजूनाथ टीसी
2 घंटे इलाज का बनाया 80 हजार रुपए का बिल
शव देने से किया इनकार
शिकायत मिलने पर एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी ने लिया त्वरित एक्शन
Haldwani News- शहर के एक निजी अस्पताल ने जहां मानवता को शर्मशार करने का काम किया है। वहीं पीड़ित गरीब के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी फरिश्ता बने। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मानवता का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार को बड़ी राहत दिलाई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पैसे न देने पर मृतका का शव रोके जाने की शिकायत पर SSP ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करवाई।
घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 03 जनवरी 2026 की रात्रि में नंदन बिरौड़िया, निवासी गोलना करड़िया धारानौला, अल्मोड़ा ने SSP नैनीताल को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी सीमा बिरौड़िया को बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रेफर कर चंदन हॉस्पिटल, नियर MB हल्द्वानी लाया गया था। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त पैसों की मांग करते हुए शव देने से इनकार किया जा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और इलाज के लिए पहले ही 57 हजार रुपये जमा कर चुका है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा 30 हजार रुपये और जमा कराने की मांग की जा रही थी तथा भुगतान न होने पर मृतका का शव रोक लिया गया। पीड़ित की व्यथा सुनकर SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. भावुक हो गए और तुरंत सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने तत्काल चंदन हॉस्पिटल पहुंचकर मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कराया तथा मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिलवाया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस प्रकार का अमानवीय कृत्य न करने की हिदायत दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


