उत्तराखंड – एयरफोर्स में सार्जेंट रहे प्रदीप ने उत्तीर्ण की लोअर PCS परीक्षा , बने नायब तहसीलदार
20 साल एयरफोर्स से देश की सेवा, अब राज्य सेवा
रुद्रप्रयाग के प्रदीप सिंह कंडारी लोवर पीसीएस पास कर बने नायब तहसीलदार
Rudraprayag News : 20 साल तक एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट देश की सेवा करने वाली रुद्रप्रयाग के प्रदीप सिंह कंडारी अव राज्य की सेवा करेंगे। वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोवर पीसीएस परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बन गए हैं।
मूलरूप से रुद्रप्रयाग के फलाटी गांव निवासी प्रदीप सिंह कंडारी वर्ष 2021 में एयरफोर्स से बतौर सार्जेंट सेवानिवृत्त हुए। वापस अपने गांव लौटे तो उनका मन अपने राज्य की भी सेवा करने का था। लिहाजा, उन्होंने पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी।
प्रदीप कंडारी ने अपर पीसीएस प्री परीक्षा पास करने के बाद अभी मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं, सोमवार को लोवर पीसीएस का परिणाम आया तो उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हो गया। बातचीत में कंडारी ने बताया कि उनके एक भाई संदीप कंडारी आईबी में डिप्टी डायरेक्टर हैं जबकि छोटे भाई जसवंत कंडारी चमोली के जिला पूर्ति अधिकारी हैं। दोनों भाईयों से भी उन्हें प्रशासनिक सेवा में आने की प्रेरणा मिली। कंडारी ने तैयारी शुरू की और लोवर पीसीएस से उनका चयन हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें