हल्द्वानी- युवती की लाश मिलने से सनसनी

हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाली रोड पर भाखड़ा पुल पर नदी में सुबह शनिवार को युवती की लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
Haldwani News- हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कालाढूंगी रोड स्थित भाखड़ा पुल के पास नदी में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।
पुलिस के अनुसार, शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि युवती की पहचान हो सके। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें