Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड मूल्यांकन कार्य पूरा , जानिए कब घोषित होगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक 27 मार्च से इसका काम शुरू हुआ था। 15 दिन में शत-प्रतिशत मूल्यांकन के बाद अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर है।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर दिया गया है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किया जा सकते हैं। प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शिक्षा विभाग ने महज 15 दिन के भीतर पूरा किया है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 27 मार्च से शुरू हुआ था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षकों की तैनाती की गई थी। Uttarakhand Board Result Update 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें