पंचायत चुनाव 2025: चंपावत में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

Champawat News- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद चंपावत में चुनाव संबंधी तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। इसी क्रम में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी चंपावत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष कुमार की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 393 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जिनके संचालन हेतु 473 मतदान पार्टियाँ गठित की गई हैं। इसके लिए 4500 से अधिक कार्मिकों का डेटा निर्वाचन प्रणाली में फीड किया गया था। द्वितीय रेंडमाइजेशन के अंतर्गत 522 पीठासीन अधिकारियों एवं 522 प्रथम मतदान अधिकारियों का चयन आगामी पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत चुनावों से जुड़ी सभी प्रक्रियाएँ समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाएँ, ताकि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जी.एस. खाती, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. बिष्ट, डीआईओ एनआईसी ध्रुव रावत, डीईओ नवीन उपाध्याय, एडीआईओ अमित बूरा, तथा प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जीवन कालोनी और दिग्विजय पांगती सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें