हल्द्वानी- इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का दमुवाढुंगा से शुभारंभ
हल्द्वानी। इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आज वार्ड-35 (दमुवाढूंगा) से विधिवत शुभारंभ हो गया।
बुजुर्गों संग युवाओं ने कदम से कदम मिलाकर इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आगाज किया।
आज की यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर चौराहे हाइडिल गेट के समीप पूर्व प्रधान लक्ष्मी भट्ट के आवास से और जागनाथ कॉलोनी में गणेश जोशी के आवास पर नुक्कड सभा के उपरांत समापन हुआ। सुमित हृदयेश ने श्रीमती लक्ष्मी भट्ट का हालचाल जाना और आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा शुरू की।

वार्ड 35 के मुख्यमार्गों पर व्यापक जनसंपर्क संग संग हाइडिल गेट, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, मल्ला प्लॉट, हरदा चौराहा (तल्ला प्लॉट) और जागनाथ कॉलोनी में नुक्कड़ सभा के माध्यम से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के उद्देश्य को जन जन तक पहुँचाया गया।
यात्रा के दौरान सुमित हृदयेश जी को स्थानीय लोगो ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु सुमित हृदयेश जी ने कृतज्ञता व्यक्त की।
सुमित हृदयेश जी ने वार्ड-35 की जनता को भरोसा दिलाया कि अगर उनका आशिर्वाद और प्यार पूर्व की भांति आगे भी बना रहेगा तो उनको पूर्ण विश्वास है कि सभी को मालिकाना हक के कागज वे स्वयं घर घर जाकर देंगे।
स्थानीय लोगो ने बार बार सुमित को बताया कि किस प्रकार स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी ने दमुवाढूंगा क्षेत्र को गोद लेकर दमुवाढूंगा क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी। जिस कारण आज दमुवाढूंगा स्वर्ग जैसा सुंदर और सुविधा सम्पन्न है।
आज की यात्रा में एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट, विजय चंद्रा, हृदयेश कुमार, जिज्ञासु भट्ट, रमेश गाड़िया, के.एन. पांडे, जगदीश वाणी, हरीश लाल वैध, गिरीश पांडे, अमृता देवी, सीमा भटनागर, भावना रावत, रीना भट्ट, भुवन जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, अजय ठाकुर, किसन लाल, हरीश आगरी, हरि राम तिरुवा, एडवोकेट मोहन चंद्र, रामू भाई, जगदीश प्रसाद, बलादत्त जोशी, ललित भट्ट, नवीन चंद्र, सोहन लाल, लाल सिंह पवार, जीवन बिष्ट, रक्षित शर्मा, हरीश आर्या, रवि कुमार, हर्षित जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें