उत्तराखंड – नहाने के दौरान गंगा में बहा युवक , SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी video
पत्नी व दो अन्य दोस्तों के साथ युवक दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। रामझूला के पास गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।
Dehradun News: ऋषिकेश रामझूला के पास एक युवक नहाते समय पैर फिसलकर गंगा नदी की लहरों में बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक की तलाश के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज एक अक्टूबर को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि ऋषिकेश में रामझूला के पास गंगा नदी में एक युवक बह गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग के माध्यम से भी लगातार गहन सर्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उक्त युवक अपनी पत्नी व दो अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया हुआ था व रामझूला के पास गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।
युवक की पहचान ललित शर्मा, उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहन पाल ,निवासी ओखला दिल्ली के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें