चंपावत- अतिवृष्टि प्रभावित मटियानी गांव में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ,एक और शव बरामद
चम्पावत- दिगालीचोड़ क्षेत्रान्तर्गत मटियानी गांव में बादल फटने से आया मलबा, SDRF चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन।
मृतकों की संख्या पहुंची तीन
Champawat News: चम्पावत जिले के दिगालीचोड़ क्षेत्रान्तर्गत मटियानी गांव में शुक्रवार को बादल फटने से मलबे में मकान दब गया था। इसके बाद एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी है। इसी क्रम में एसडीआरएफ ने आज एक महिला का शव मलबे से बरामद किया। दो शव स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकाले जा चुके हैं। इस तरह आपदा में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक 13 सितंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, चम्पावत द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि दिगालीचोड़ के जसोल क्षेत्र के मटियानी गांव में बादल फटने से आये मलबे में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग बाधित हो गया था। SDRF टीम कड़ी मशक्कत करते हुए सभी बाधाओं को पार करते हुए रात्रि लगभग 12:00 बजे दिगालीचौड़ पहुँची, जहाँ से लगभग 14 किमी अत्यधिक दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया। स्थानीय लोगों द्वारा 02 शवों को पूर्व में निकाल लिया गया था।
आज दिनाँक 14 सितंबर को घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए SDRF टीम द्वारा एक महिला शांति देवी पत्नी श्री मानसिंह के शव को मलबे से बाहर निकाला। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है व लगातार सर्चिंग जारी है l
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें