उत्तराखंड- सड़क हादसे में घायल एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स में हुआ निधन

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में भर्ती एसडीएम संगीता कनौजिया की आज मृत्यु हो गई है । एसडीएम संगीता सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थी। एक्सिडेंट के बाद से ऐम्स में उनका उपचार चल रहा था।एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी जानकारी के अनुसार एसडीएम संगीता कनौजिया का निधन हो गया है। लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया एम्स में उपचाराधीन थी, बीते 26 अप्रैल को सड़क हादसे के दौरान उन्हें 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। लंबे समय से डॉक्टर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने निधन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि लगभग 6 माह पूर्व लक्सर एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनके वाहन चालक की उसी दौरान मौत हो गई थी और एसडीएम संगीता घायल चल रही थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें