हल्द्वानी- सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत

हल्द्वानी। यहां एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक युवक गौलापार खेड़ा में एक रेस्टोरेंट चलाता था । स्कूटी से घर लौट रहे रेस्टोरेंट संचालक की स्कूटी पर प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर गौलापार निवासी दीपक महतोलिया (29) पुत्र गोपाल दत्त महतोलिया खेड़ा गौलापार में रेस्टोरेंट चलाते थे।
बुधवार देर रात वह स्कूटी से घर जा रहे थे। इस बीच प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देख इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे दीपक का छोटा भाई नरेश उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें