दुखद: उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद

चमोली। उत्तराखंड का एक और सपूत देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया है मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए 9 गढ़वाल राइफल, ग्राम कांडे, तहसील थराली, जिला चमोली, उत्तराखंड निवासी वीर सपूत बाघ सिंह के शहीद होने की खबर आ रही है. देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन।
शहीद की शहादत की खबर से परिवार के साथ गांव में भी मातम का माहौल छा गया है। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के वीरसपूत की वीरगति के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान के शहीद होने पर नमन किया है., पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी फेसबुक पोस्ट कर दुःख व्यक्त किया है और शहीद को श्रद्धांजलि दी है ।
उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान बाघ सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
जय हिंद!
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें