रुद्रपुर अपडेट: जिले में सुचारू रहेगी इंटरनेट सेवा ,डीएम ने आदेश लिया वापस
- हालात सामान्य होने पर लिया फैसला
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में हुई घटना के बाद डीएम युगल किशोर पंत ने कुछ देर पहले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के निर्देश देते हुए सेल्यूलर कंपनियों के लिए एक पत्र जारी किया था। अब जिले में स्थिति सामान्य होने के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया है।
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में हुई घटना के बाद डीएम जुगल किशोर पंत ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उन्होंने सेल्यूलर कंपनियों के लिए एक पत्र जारी किया था। हालांकि इस आदेश को हालात के सामान्य होने के बाद वापस ले लिया गया है।
रुद्रपुर में सवेरे आवास विकास मेन रोड के पास खाली पड़े प्लॉट में गोवंश पशुओं के क्षत-विक्षत शव पाए गए थे, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और माहौल तनावपूर्ण होने लगा। हालांकि सांप्रदायिक तनाव फैलाने की इस कोशिश को उधम सिंह नगर जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में ले लिया गया ।
- देखें–आदेश



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें