रुद्रपुर: नवनियुक्त वन आरक्षियों को दिया शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण

रुद्रपुर। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डॉ. अभिलाषा सिंह के निर्देशन में तराई केंद्रीय वन प्रभाग में नव नियुक्त वन आरक्षियों को शस्त्रों को चलाने तथा उनके रख-रखाव का प्रशिक्षण ऊधम सिंह नगर पुलिस की सहायता से दिलाया गया।
ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बनबसा फायरिंग रेंज, जनपद चम्पावत में वन आरक्षियों को शस्त्रों को चलाने, उनका रख रखाव करने आदि हेतु प्रशिक्षित किया गया। पुलिस के मुख्य प्रशिक्षक भूपेश पांडे एवम उनके सहयोगियों ने वन आरक्षियों को .315 बोर की रायफल एवम 12 बोर की बंदूक से वन आरक्षियों को प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 महिला वन आरक्षियों ने तथा 07 पुरुष वन आरक्षियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग की ओर से बट ऑफिसर के रूप में वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम उपस्थित थे जबकि शस्त्रों की सुरक्षा के लिए वन दरोगा विरेन्द्र सिंह परिहार को तैनात किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें