रुद्रपुर: एसएसपी ने किए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के बंपर तबादले , पढ़िए लिस्ट

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने एक निरीक्षक और 13 उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए है। निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेशपुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानों पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से प्रभारी कुंडा बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष झनकईया,ललित बिष्ट एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर, राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थाना अध्यक्ष गदरपुर, ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा,देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता, बी डी जोशी थाना अध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर,विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी एडीडीएफ उधम सिंह नगर, प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय व. पु. अ.,भुवन चंद्र जोशी थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा कार्यालय व. पु. अ.,कृष्ण चंद्र आर्य थाना अध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय व. पु. अ. बनाया गया है


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें