रुद्रपुर- सरकारी वाहनों व एंबुलेंस की भी होगी जांच: DM
रूद्रपुर – ’’सरकारी वाहनों व एम्बुलेंसों की भी होगी जांच’’
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में एसएसटी एवं एफएसटी टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दृष्टिगत राजकीय वाहनों एवं एम्बुलेंस का भी निर्वाचन के दौरान दुरूपयोग हो सकता है।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजकीय वाहनों एवं एम्बुलेंसों का दुरूपयोग न हो, इसलिए जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफीसरों को राजकीय वाहनों तथा एम्बुलेंसों की भी नियमित रूप से जांच कराने के निर्देश दिये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें