रुद्रपुर:पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ भी नगला बाईपास के लोगों के साथ देंगे धरना
राजेश शुक्ला के बाद आये पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ नगला बाईपास से लोगों के साथ देंगे धरना
पंतनगर (नगला)। नगर के पंतनगर नगला बाईपास पर बसे लोगों को हटाए जाने के आदेश के बाद सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष स्थानीय लोगों के पक्ष में हर संभव मदद को तैयार दिख रहे हैं सत्ताधारी किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के बाद अब प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि नगला बाईपास पर बसे लोगो को वहां से जबरन हटाये जाने के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में 21 जून दिन सोमवार को प्रात:11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर नगर कांग्रेस कमेटी पंतनगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किच्छा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

श्री बेहड़ ने सभी नगला-पंतनगर वासियों व कांग्रेसी नेतागणों व कार्यक्रताओं से करोना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचने की अपील की है। बेहड़ ने बताया कि नगला की जानता वर्षो से वहां पर काबिज़ है लोग अपना कारोबार कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। ऐसे में अब अचानक से उन्हे वहां से हटाये जाने के डर से हजारों परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा कि एक ओर बरसात का मौसम दूसरी ओर शासन प्रशासन का इतना कड़ा रुख अपनाकर नगला वासियों को उजाड़ने की योजना बनाना वास्तव में हम सभी के लिए पीड़ादायक है।
बेहड़ ने कहा कि नगलावासियों को वहां से हटाना ही अन्तिम विकल्प है तो पहले इनके लिए जगह का इंतज़ाम कर इन्हें बसाने का काम करे। अगर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन उनकी बातों पर गौर नहीं करती है तो उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
हालांकि नगला वासियों को उजड़ने से बचाने के लिए स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में नगला क्षेत्र का शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करके आ चुका है । नगला क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग दशकों से रह रहे है अचानक किसी व्यक्ति के द्वारा लगाई गई जनहित याचिका के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए थे जिस पर 23 जून को प्रशासन द्वारा रिपोर्ट पेश होनी है । फिलहाल नगला में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण के नापी का कार्य तेजी से चल रहा है जिसको रुकवाने के लिए जल्द ही नगला वासी हाईकोर्ट की शरण में जा सकते है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें