रुद्रपुर: स्विफ्ट डिजायर कार में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों समेत पांच गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News-देवभूमि में देह व्यापार का कारोबार बढ़ते जा रहा है,
पिछले महीने हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक स्पा सेंटरों में छापेमारी हुई तो कई सेक्स रैकेट पकड़े गये। इसके बाद रुद्रपुर में ही स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेटों का पर्दाफाश हुआ। अब फिर रुद्रपुर में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।
दिनेशपुर मोड़ पर पकड़े गये पांचों
बताया जा रहा है कि पकडी गई तीनों युवतियां सेक्स रैकेट का काम करती थी। जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बीच में दलाली का काम किया करते थे। दोनों युवक ग्राहकों को लाने के बाद युवतियों से कमीशन लिया करते थे । इसी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा दिनेशपुर मोड़ से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी ममता बोरा द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया।
एक रात के 10 हजार बुकिंग
पूछताछ में पता चला कि वह होटलों में रात के लिए युवतियों 10 हजार रुपये प्रति नाइट के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसमें से तीन हजार रुपये युवतियों को देते हैं और सात हजार रुपये वह दोनों आपस में बांट लेते हैं। यह काम पांचों मिलकर लंबे समय से कर रहे हैं। यह धंधा उनका रुद्रपुर, हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल में ही चलता है। युवतियों का कहना था कि दोनों युवक उन्हें काम दिलाते थे, इसलिए यह दोनों जहां उन्हें बुलाते थे,वहां चले जाते थे। उनके पास से पांच मोबाइल, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम, एक पेन कार्ड, 2900 रुपये और कार बरामद की। बाद में पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- रियासत अली पुत्र शराफत अली निवासी पहाडगंज वार्ड नं015 रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
- विवेक बोस पुत्र बिन्दे बोस निवासी चन्दनगढ़ वार्ड नं03 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 28 वर्ष |
- नजीरा बीबी उर्फ मीना पत्नी अकरम बेद पुत्री आबेद आली शेख निवासी फतीकी घौराडाल साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, हाल निवासी जज फार्म बी-27 हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र
32 वर्ष - लीमा रॉय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामून गाछी थाना बारासत जिला नॉर्थ 24 परगना
वेस्ट बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल निवासी आई.टी.आई. रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल। - लक्ष्मी रॉय पत्नी गणेश निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष, पुत्री नारायण राम निवासी आजादनगर आदित्य वार्ड नं02 रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर हाल निवासी श्यामपुर फाटक खत्री रोड थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड।
बरामद माल
- मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के कुल- 051
- आधार कार्ड 05
3.ए.टी.एम. कार्ड 03/ - पैन कार्ड 01
- नगद रुपये 2900 रुपये
- एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UKO4X-1188
टीम में मौजूद
- निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)
- का0 637 नवीन गिरी
3.का0 1206 कपिल भाकुनी - म0का0 1096 प्रियंका आर्य
5.का० चालक 271 भूपेन्द्र सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें