रुद्रपुर: एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के तबादले ,कई चौकी इंचार्ज भी बदले

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कई दरेागाओं के किए तबादले। जिसमें कई चौकियों के इंचार्ज भी बदल गए हैं।
– एसआई जगदीश तिवारी को कोतवाली सितारगंज से प्रभारी चौकी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज बनाया गया है।
– एसआई दिनेश चंद्र भट्ट को प्रभारी चौकी बरा, पुलभट्टा से प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म, किच्छा बनाया गया है।
– एसआई राकेश कठैत को कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज, गदरपुर बनाया गया है।
– एसआई कैलाश नगरकोटी को प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म, किच्छा से कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।
– एसआई सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल को थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी बरा, पुलभट्टा बनाया गया है।
– एसआई सुनील सेतेड़ी को प्रभारी चौकी गूलरभोज, गदरपुर से एसएसआई द्वितीय, किच्छा बनाया गया है।
– एसआई दिनेश रावत को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें