रुद्रपुर: होटल में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 जोडे़ आपत्तिजनक हालत में पकड़े
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर से बड़ी खबर, पुलिस और एसओजी की टीम ने क्षेत्र के होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़। होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले 1 दर्जन से अधिक युवक-युवतियां तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में स्थित होटल ‘नैनी व्यू’ में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया ,पुलिस ने मौके पर आपत्तिजनक स्थिति में मिले 10 युवक -युवतियों को हिरासत में ले लिया है। जबकि इस दौरान 3 मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गई पांच युवतियों में नेपाल एवं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं जबकि पकड़े गए पांचों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि होटल में पिछले लंबे समय से देह व्यापार का यह काला कारोबार चल रहा था। टीम के कार्रवाई से होटल मैनेजमेंट में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल पुलिस टीम हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से कोतवाली में गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस पूछताछ में कई अन्य भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें