रुद्रप्रयाग: शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
Rudraprayag News- शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने तथा जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के तत्वावधान में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के अंतर्गत मोहनखाल से चोपता–तुंगनाथ तक ट्रैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का
आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 19 युवाओं को ट्रैकिंग से संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में 03 प्रशिक्षक एवं 05 अन्य सहायक कर्मियों सहित कुल 27 सदस्यीय दल प्रतिभाग कर रहा है।
आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे द्वारा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में दक्ष बनाएगा, बल्कि शीतकालीन पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


