रुद्रप्रयाग: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर, आंतक का पर्याय बना आदमखोर ढेर। मशहूर शिकारी जॉय हुकिल की गोली का बना निशाना ,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
गौरतलब है कि आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार ने अगस्तमुनि ब्लॉक के सिला बामन गांव में शनिवार रात आंगन से बैठी डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था अगस्त्यमुनि विकासखण्ड़ के शीला बामन गांव के जाबर तोक में रहने वाले प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका घर के आंगन में खेल रही थी, गुलदार ने बालिका को घर से उठाकर जंगल में ले गया, परिजनों व ग्रामीणों ने शोरशराबा करने पर भी गुलदार ने बच्ची को नही छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीण बच्ची को खोजने जंगल पहुच गये तुरन्त ही उन्होने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, ग्रामीणों ने पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद किया।
इससे पूर्व इसी गांव में गुलदार ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि मे चल रहा है। गुलदार के बढ़ते आतंकवाद के ग्रामीणों में भारी आक्रोश था जिसे देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए।
रेंजर ने बताया कि रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था जिसे मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है उसके बाद घायल गुलदार ने वन कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया।
बता दे कि जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदार का शिकार कर पहाड़ के जनमानस को निजात दिला चुके हैं विभागीय स्तर पर गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे जिसके लिए तीन शिकारी जॉय, हुकिल जहूर खान , और जहीर बक्शी मौके पर बुलाए गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें