Rudraprayag News- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रुद्रप्रयाग में निकलेगी एकता की मिसाल
“एक भारत आत्मनिर्भर भारत” थीम पर 3 एवं 9 नवंबर को होगी यूनिटी मार्च रैली
लोक धुनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजेगा रुद्रप्रयाग—नशामुक्ति व आत्मनिर्भर भारत की दिलाई जाएगी शपथ
रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों एवं रूपरेखा तैयार करने हेतु विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे “सरदार@150 कैम्पेन” के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में एक भारत आत्मनिर्भर भारत थीम पर भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा।
इस श्रृंखला में 3 नवम्बर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग तथा 9 नवम्बर को अगस्त्यमुनि में यूनिटी मार्च एवं रैली का आयोजन होगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न सामाजिक संगठन भाग लेंगे। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागी “एक भारत आत्मनिर्भर भारत” का संदेश देते हुए तख्तियों, बैनरों और झंडों की श्रृंखला के साथ एकता का प्रतीकात्मक प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय वाद्य यंत्रों – ढोल, दमाऊ, रणसिंघा की धुनों पर सांस्कृतिक झांकियां और प्रस्तुतियां निकाली जाएंगी। सूचना विभाग की पंजीकृत सांस्कृतिक दल इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत प्रस्तुत करेंगे।
रैली स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात प्रतिभागियों को नशामुक्ति एवं आत्मनिर्भर भारत निर्माण की शपथ दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा निर्मित स्थानीय मिठाइयों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे “स्थानीय से वैश्विक” की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
जिला प्रशासन ने जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों से इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग की अपील की है, ताकि सरदार पटेल की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता की भावना जन-जन तक पहुंच सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


