Rudraprayag: गीता धामी की अगुवाई में चिकित्सा शिविर का दूसरा दिन, 1500 से अधिक लोग लाभान्वित

विकासखंड जखोली परिसर में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 400 लोगों को निःशुल्क नजर के चश्मे दिए, 250 से अधिक मरीजों को मिली एक्स-रे की सुविधा
सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में लगभग 4,000 नागरिकों को मिला स्वास्थ्य लाभ
शहीद सैनिकों, सेनाकर्मियों इत्यादि को गीता धामी ने किया सम्मानित
कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट (क्रिटिकल केयर यूनिट) होगी स्थापना: विधायक चौधरी

रुद्रप्रयाग। सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित चिकित्सकीय शिविर कार्यक्रम के दूसरे दिन, आज आईएचएलडी दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जखोली परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 1500 से अधिक लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। उक्त आयोजित कैंप के दौरान फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी द्वारा जरूरतमंद मरीजों को व्हीलचेयर और कम सुनने वाले मरीजों को कान की मशीन वितरित की गई। फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए सभी उपकरण निःशुल्क थे, जिससे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो सके। शिविर में 1500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें मेडिसिन विभाग द्वारा 228, हार्ट डिजीज के 48 मरीजों की जांच करने सहित दवा वितरित की गई। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 58, होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 120, चेस्ट एवं फेफड़े रोग के 59, ईएनटी के 149, नेत्र रोग के 419 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा 400 लोगों को निःशुल्क नज़र के चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर में इनको किया गया सम्मानित
इस दौरान गीता धामी द्वारा शहीद हवलदार उम्मेद सिंह की पत्नी सुशीला देवी, शहीद रायफलमैन रमेश चंद्र की पत्नी परमेश्वरी देवी, सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मान देना उनके लिए गौरव की बात है। इससे आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे विगत दो दिनों से जनपद में जनता की सेवा में हैं, जिससे उन्हें बेहद खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इसी तरह के मेडिकल शिविर आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पर्वतीय इलाकों में मिलने वाले कोदा, झंगोरा एवं अन्य मोटे अनाज को स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया और कहा कि हमें इन्हें अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर आईएचएलडी दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया मानव सेवा का कार्य अतुलनीय है और वे इसके लिए उनका कोटि-कोटि सम्मान व्यक्त करती हैं। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली से आई चिकित्सकों की टीम को मंच पर सम्मानित भी किया।

कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट होगी स्थापित: विधायक चौधरी
रुद्रप्रयाग जनपद के विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वास्थ्य शिविर में शिरकत करते हुए आयोजकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद निरंतर आगे बढ़ रहा है। जहां एक ओर जिला चिकित्सालय में 05 डायलिसिस मशीनों की स्थापना की गई है, वहीं दूसरी ओर अत्याधुनिक सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे के साथ ही शीघ्र ही चिकित्सालय को नई एमआरआई मशीन मिलने जा रही है। इससे स्थानीय मरीजों को बड़े चिकित्सालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा और एमआरआई की सुविधा उन्हें जिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट (क्रिटिकल केयर यूनिट) की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कोठगी में बनाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज के संबंध में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले शिक्षण सत्र में यहां नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और वे प्रदेश की सेवा में योगदान दे सकेंगे।उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग को बड़मा में प्रदेश का दूसरा वेटरनरी नर्सिंग मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की मरीजों की जांच
इस दौरान आईएचएलडी दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. अनिल प्रसाद भट्ट (डीएम नेफ्रोलॉजी, एचओडी नेफ्रोलॉजी यूनिट),डॉ. आशुतोष (डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, एचओडी कार्डियोलॉजी और कार्डियक साइंस),डॉ. मनीष शर्मा (डीएनबी, डीटीसीडी, ईडीएआरएम, एफसीसीएस, एचओडी पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर और लंग ट्रांसप्लांट),डॉ. देवांश (एमबीबीएस, एमडी फिजिशियन),डॉ. नितेश शुक्ला (एमडी मेडिसिन),डॉ. सिंधुरा केपी (ईएनटी),डॉ. दिशांत डबास (एचओडी हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट यूनिट)स्वास्थ्य शिविर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, जिला पंचायत प्रशासक अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व प्रमुख महावीर नेगी, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बत्र्वाल, परमेश्वरी देवी, भूपेंद्र भंडारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें