Uttarakhand: बीस सूत्रीय कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
 
                जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में तरक्की की लिखी नई इबारत
Rudraprayag News- जनपद रुद्रप्रयाग जिला अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार के कुशल मार्गदर्शन और मजबूत प्रशासनिक नेतृत्व में निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। हाल ही में नियोजन विभाग, अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग में रुद्रप्रयाग को बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जनपद में संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावशाली क्रियान्वयन का प्रतिफल है।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख जनहित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वयं जिलाधिकारी सौरभ गहरवार प्रत्येक सप्ताह इन योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हैं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देते हैं कि योजनाओं का लाभ योग्य और जरूरतमंद लोगों तक समय से पहुंचे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि यह उपलब्धि रुद्रप्रयाग के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की साझा मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं को समय पर जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा और जनपद को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा।
वहीं जनपद के अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट ने भी इस सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह जनपद के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी विभागों ने अनुशासन और निष्ठा के साथ बीस सूत्रीय कार्यक्रम की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू किया, जिसका परिणाम आज पूरे राज्य में दूसरी रैंकिंग के रूप में सामने आया है।
 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         