RPF lnspector बी.के.सिंह बने कोरोना वॉरियर्स आफ द डे
बरेली/लालकुआं। कोरोना की जंग में सराहनीय कार्य के लिए RPF Inspector B.K.Singh को इज्जत नगर मंडल का कोरोना वारियर्स ऑफ द डे घोषित कर सम्मानित किया गया है। बी.के.सिंह यहां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र में कहा गया कि आपने श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आगमन के क्रम में राजकीय रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन व रेलवे के विभागों से समन्वय बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 2544 यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षित उतार कर गंतव्य को भेजने में सहयोग किया।
तथा अपने क्षेत्राधिकार में समय-समय पर रेलवे सुरक्षा बल बैरक एवं कार्यालयों को सेनिटाइज कराया। इसके अतिरिक्त आपने इस विषम समय में 810 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया एवं उनके मध्य खाद्य सामग्री का वितरण किया।
बब्बन कुमार सिंह के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         