आदर्श चम्पावत @2030: विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
Champawat News-“आदर्श चम्पावत @2030” के अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिला सभागार में आयोजित बैठक में की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी एस खाती एवं अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी ने की।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श चम्पावत बनाने की योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है, और सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी निविदाएं समय पर पूरी हों और पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य तुरंत संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर उपयोग में लाए जाएँ।
बैठक में अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया की विकास कार्यों में स्थानीय परंपराओं, जैव विविधता और पारिस्थितिकी संतुलन को विशेष प्राथमिकता दी जाए। साथ ही युवाओं को स्वयंसेवी संगठनों, स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से “आदर्श चम्पावत” अभियान से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा – “यह केवल भौतिक संरचनाओं का विकास नहीं है, बल्कि एक संवेदनशील, समावेशी और टिकाऊ जनपद के निर्माण की यात्रा है।”
समीक्षा बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


