लालकुआं- विधानसभा से पेयजल समस्या का निराकरण पहली प्राथमिकता है: दुम्का
- गौलापार में दो सिंचाई नलकूप स्वीकृत
लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अब दो सिंचाई नलकूपों की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है जिसके लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है अब यह नलकूप लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के तारानवाड़ और नवाड़खेड़ा में लगाए जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि निरंतर प्रयास एवं मानिटरिंग के बाद विधानसभा क्षेत्र में दो सिंचाई नलकूप को सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर धन आवंटित कर दिया है।
उन्होंने बताया पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में नलकूपों की आवश्यकता थी कृषि कार्य में सिंचाई का संकट होने के चलते फसलों को नुकसान होता था जिसकी गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में दो चाहिए नलकूप की आवश्यकता थी। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सिंचाई मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब जल्दी ही इस पर निर्माण का प्रारंभ हो जाएगा जिसका लाभ स्थानीय काश्तकारों को मिलेगा।
- जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का सतत प्रयास: दुम्का
विधायक दुम्का ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास है कि लालकुआं विधानसभा अंतर्गत मूलभूत जरूरत बिजली , पानी , सड़क ,स्कूल अस्पताल आदि का लाभ आम जनता तक पहुंचे। जिस पर काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में समस्याएं बाकी हैं उनके भी निराकरण का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कई क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति पर है तथा प्रस्तावित हैं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें