धर्म प्रवाह: सत्य साधक गुरुजी साधना में लीन, 24 जुलाई को होगा मां बगलामुखी महायज्ञ
अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या धाम में सत्य साधक श्री गुरुजी लोकमंगल की कामना को लेकर 36 दिवसीय निराहार महा साधना में लीन है। 24 जुलाई शनिवार को साधना पूर्ण होने के अवसर पर मां बगलामुखी के विशेष महायज्ञ का होगा आयोजन, महायज्ञ में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु होंगे शामिल।
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी लोकमंगल की कामना को लेकर अयोध्या धाम इमली बाग हनुमानगढ़ी में 36 दिवसीय जग जननी मां पीतांबरा की महासाधना में लीन हैं।
कार्यक्रम के आयोजक श्री मामा दास ने बताया कि 19 जून शनिवार को शुरू हुई गुरु जी की निराहार महा साधना 24 जुलाई शनिवार को पूर्ण होगी। गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर 24 जुलाई को मंदिर प्रांगण में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने बताया हवन यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

उत्तराखंड से भी तमाम भक्तजन महायज्ञ में शामिल होंगे जिनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार ललित पंत ,हेमंत बोरा, योगेश पंत, हरेंद्र असगोला, हरीश बिष्ट, दिनेश कुंजवाल ,रमेश कुनियाल , सर्वेश गंगवार समेत तमाम श्रद्धालु महायज्ञ में शामिल होंगे।
इस अवसर पर सुरेंद्र नारायण त्रिवेदी , महाराज मामा दास ( हनुमगढ़ी ), अभिषेक दास, पहलवान हनुमान दास ,राहुल मिश्रा , योगेंद्र कौशल , राम समुज साहू , रविंद्र जायसवाल, प्रधान चौधरी अजीत सिंह , बब्लू सिंह , पुजारी लाल वर्मा (प्रधान ) आदि शिष्यगढ़ मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें