धर्म प्रवाह: मां बगलामुखी महायज्ञ में अलौकिक अनुभूतियां , भक्तजनों ने देखा यह चमत्कार, Videos

- सत्य साधक गुरु जी की साधना पूर्ण होने पर 8 घंटे का विशेष हवन यज्ञ आयोजित
श्रावस्ती (यूपी)। सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की मां बगलामुखी साधना पूर्ण होने के अवसर पर विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया करीब 8 घंटे तक चले हवन में भक्तजनों को कई अलौकिक अनुभूतियों के साथ ही मां के साक्षात दर्शन हुए।
गौरतलब है कि जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरु जी द्वारा गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नौ दिवसीय महा साधना की गई जिसके उपरांत रात को मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अलौकिक अनुभूतियों का आभास हुआ। हवन के मध्य में एक बार साक्षात राप्ती माता मां बगलामुखी के महायज्ञ दर्शन को पहुंच गई बताया गया कि नदी का जलस्तर अचानक 15 फीट बढ़ गया और पूरी रात हवन कुंड के समीप से ही पवन राप्ती नदी बहने लगी। हवन संपन्न होने के उपरांत सत्य साधक गुरु जी द्वारा विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की गई सूर्योदय के साथ ही राप्ती नदी अपने पुराने स्थल पर आ गई। इस अद्भुत चमत्कार का भक्तजनों ने साक्षात दर्शन किए पूरा क्षेत्र माता के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर सत्य साधक गुरु जी द्वारा देश में सुख शांति और समस्त भक्तजनों के सुख समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर गुरु जी के परम शिष्य बबलू सिंह समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
मां बगलामुखी महायज्ञ के दौरान हो चुके हैं कई चमत्कार
सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के दिशा निर्देशन में वर्षभर राप्ती नदी समेत तमाम शक्तिपीठों में मां बगलामुखी हवन यज्ञ का कार्यक्रम अनवरत जारी रहता है। बताया गया कि हवन यज्ञ के दौरान भक्तजन कई बार अनेक चमत्कार देख चुके हैं इससे पूर्व राप्ती नदी के तट पर ही रात्रि को हवन के दौरान एक बार स्वयं चंद्रदेव माता के दर्शन को पहुंच गए इस चमत्कार को भक्तजनों द्वारा कैमरे में भी कैद किया गया। इसके अलावा कई अनेक अनुभूतियों का आभास भी दिव्य हवन के दौरान भक्तजनों को हो चुका है। गुरुजी का मानना है कि लोकमंगल के लिए किए गए हवन यज्ञ से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम नकारात्मक शक्तियों का दमन भी होता है वही देवीय आपदाओं की रोकथाम के साथ ही माता की कृपा भी भक्तजनों पर बनी रहती है।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें–
https://youtube.com/shorts/9zYnIrLvwak?feature=share



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें